Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हरियाणा को डिजिटल बनाने में सीएससी संचालकों की अहम भूमिका- बडौली

कोविड काल में सीएससी संचालक का रहा अहम योगदान- ढांडा

सीएससी संचालक देश के डिजिटल सैनिक- गौरव गौतम

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली ने आज सैक्टर 1 के लोक निमार्ण गृह में सीएससी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि हरियाणा को डिजिटल बनाने में सीएससी संचालकों की अहम भूमिका है।

इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा और खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

श्री बडौली ने उपस्थित कामन सर्विंस सैंटर संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में चल रहे 27,000़ सीएससी केंद्र संचालकों की बडी भूमिका है। सीएससी संचालक  न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि गा्रमीण क्षेत्रों में भी  पंचायत स्तर पर सेवाएं दे रहे हैं। सभी 22 जिलों की ग्राम पंचायतें सीएससी नेटवर्क से जुड़ी हैं व सीएससी के माध्यम से 2,000़ महिला ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल उद्यमिता को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होने कहा कि अब ग्रामीणों को पैन, जाति, निवास प्रमाणपत्र, पासपोर्ट जैसी सेवाओं के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही काटने पडते और अब गांवों में ही ये सब सेवाएं उपलब्ध हैं।

श्री बडौली ने सभी सीएससी संचालकों को डिजिटल भारत व डिजिटल हरियाणा की दिशा में प्रधानमंत्री के सपने को मिलकर साकार करने का आह्वान किया।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सीएससी दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य की दिशा में ग्राम से राष्ट्र तक के बदलाव का प्रतीक है।
उन्होने कहा कि कोविड काल में सीएससी का योगदान
वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन, राशन वितरण, टेलीमेडिसिन सेवाएं, और आरोग्य सेतु ऐप की जागरूकता जैसे अहम कार्यों में सीएससी की भूमिका उल्लेखनीय रही है। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार एवं सीएससी के संयुक्त प्रयास से अंत्योदय सरल पोर्टल, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, फैमिली आई डी, प्रोपर्टी आईडी, एवं डिजिटल हरियाणा मिशन को सीएससी नेटवर्क से जोड़ा गया है।

https://propertyliquid.com