*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा के राज्यपाल ने गुरू नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर श्री गुरूद्वारा नाडा साहिब में माथा टेक लिया आशीर्वाद

-राज्यपाल ने गुरूपर्व के मौके पर प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

-हम सभी को गुरू नानक देव जी के दिखाए गए मार्ग व आदर्शों पर चलना चाहिए-श्री बंडारू दत्तात्रेय

For Detailed

पंचकूला, 27 नवंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज गुरू नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर श्री गुरूद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। प्रकाशपर्व के मौके पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव श्री रमनीक सिंह मान भी उपस्थित थे।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आज गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नाडा साहिब गुरूद्वारा में आने व आशीर्वाद लेने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक, समाज सुधारक व महापुरूष थे। हम सभी को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग व आदर्शों पर चलना चाहिए।


इस अवसर पर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमनीक सिंह मान व सदस्यों ने हरियाणा के राज्यपाल को सिरोपा पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मान किया।  


इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, नगराधीश राजेश पूनिया, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य विनी सिंह, गुरूद्वारा के हैड ग्रंथी जगदीश सिंह, अंबाला से स्वामी राजेश्वरानंद, एसीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, महामंत्री परमजीत कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com