हरियाणा के राज्यपाल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेड बिशप पर्यटन स्थल में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे – डाॅ0 बलकार सिंह
पंचकूला, 7 मार्च-
हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य 8 मार्च को प्रातः 11 बजे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेड बिशप पर्यटन स्थल पंचकूला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मेंत्री श्रीमती कविता जैन, विभाग के प्रधान सचिव व निदेशक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल इस कार्यक्रम में वूमन हैल्प बुक 181 को लांच करेंगे तथा कामकाजी महिलाओं के साथ कार्य स्थल पर छेड़छाड़ अधिनियम 2013 से संबंधित टूलकीट भी लांच करेंगे। वे कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी करेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!