हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी ने अश्विन नवरात्र के पहले दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना, लिया महामाई का आर्शीवाद
पंचकूला, 26 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी ने आज अश्विन नवरात्र के पहले दिन ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा महामाई का आर्शीवाद लिया।
मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहूतियां डाली।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, पूर्व गेल निदेशक व भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, एसडीओ राकेश पाहुजा तथा बोर्ड के अन्य गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।