*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा के परिवहन मंत्री ने चैथे नवरात्रे पर महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी

पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर पहुंचकर महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने यज्ञशाला में विधिवत हवन-यज्ञ कर आहूति डाली।

call 9914976044


श्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।


उन्होने कहा कि लोगों की माता मनसा देवी में असीम आस्था है और देश प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्वालु यंहा माता के दर्शन के लिए आते है और महामायी भी उनकी सभी मनोकामनाए पूरी करती हैं। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि उन्होने आज प्रदेश के चहंुमंखी विकास और लेागों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


इसके उपरांत परिवहन मंत्री ने मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में चल रहे रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढाया। उन्होने कहा कि रक्तदान को जीवन का सबसे बडा दान है।


इस अवसर पर डिप्टी एडवोकेट जनरल अजय शर्मा, पंचकूला रोडवेज के जनरल मैनेजर अशोक कौशिक, चीफ स्टाफ आफिसर हरीश गोम्बर, कष्ट निवारण समिति के सदस्य पारस, बृजलाल शर्मा  उपस्थित थे।