*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा कला परिषद ने कोरोना योद्घाओं को पुरस्कृत कर किया सम्मानित

ऐलनाबाद, 19 जून।

For Detailed News-


हरियाणा कलां परिषद हिसार जोन के अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका के सफाई कर्मियों सहित डॉक्टर, पुलिस, राजस्व विभाग आदि के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। कोरोना यौद्घाओं को फूलमाला पहनाकर सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम दिलबाग सिंह, डीएसपी जगत सिंह, नायब तहसीलदार अजय कुमार, एसएचओ राधेश्याम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


महावीर गुड्डू ने कहा कि जब जिंदगी ठहर गई थी उस समय सफाई कर्मचारियों ने योद्धा के रूप में काम किया है। इनके जज्बे की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इन योद्धाओं ने पूरे शहर की सफाई के साथ-साथ पूरे शहर को सेनेटाईज करने का काम किया। इसके अलावा कोविड में जिन लोगों ने जान गंवाई, उन लोगों के संस्कार की जिम्म्मेवारी भी इन सफाई कर्मचारियों ने ही निभाई। कोरोनाकाल में अपनी जान की परवाह किये बगैर डॉक्टरों व पैरा मैडिकल स्टाफ ने भी कोविड मरीजों के इलाज के लिए दिन रात एक किया। राज्य सरकार द्वारा इन्हें कोरोना वारियर्स की उपाधी दी गई है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बडी सेवा होती है। इसी तरह की विकिट प्रस्थितियों में पता चलता है कि मानव का मानव के प्रति कितना लगाव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों की पालना कर कोरोना के खिलाफ लडाई में सरकार का सहयोग करें।