*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

स्वामित्व योजना : विशेष शिविर में 110 से अधिक लोगों को रजिस्ट्रियां देकर दिया मालिकाना हक

सिरसा, 22 सितंबर।

For Detailed News-


जिला को लाल डोरा मुक्त करने करने के उद्देश्य से जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गांव-गांव शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और मौके पर ही लोगों की भूमि की रजिस्ट्रियां सौंपी जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला के गांव फूलकां में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में गांव फुलकां, कोटली, बाजेकां व नटार के 110 ग्रामीणों की उनकी भूमि की रजिस्ट्रियां देकर उन्हें मालिका हक दिया। इस अवसर पर तहसीलदार गुरदेव, पंचायत अधिकारी दिनेश मेहता, ग्राम सचिव नरेंद्र, बजरंग व सविता सहित नंबरदार मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com


जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार जिला में स्वामित्व योजना के तहत गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके। शिविरों में ग्रामीणों की आपत्तियों को भी सुना जा रहा है और ग्रामीणों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। ग्रामीणों की पूर्ण संतुष्टि के उपरांत ही उनकी जमीनों की रजिस्ट्रियां की जा रही है। इस योजना का मकसद संपत्ति का रिकॉर्ड बनाना और उसका मालिकाना हक तय करना है। इससे गांवों में संबंधित मालिक को उसके मकान या जमीन के मालिक होने का प्रमाण पत्र/रजिस्ट्री दी जा रही है। रजिस्ट्री से ग्रामीणों को खेत या अन्य किसी जगह वैध जमीन की तरह से लोन आदि मिलने में आसानी होगी।