स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान
पंचकूला, 24 जनवरी – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में सेलिब्रेशन आफ डेज कमेटी की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नेताजी के आदर्शों और विचारों को अपनाने की प्रेरणा दी।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर देश के युवाओं में आजा़दी के प्रति जोश और उमंग भर दी थी। उनका आजादी के आंदोलन में नेतृत्व, संगठन कौशल और बलिदान आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। नेताजी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन आफ डेज समिति की प्रभारी प्रोफेसर नीतू चौधरी, सदस्य प्रोफेसर डॉ. बिंदु, प्रोफेसर डॉ. नवनीत नैंसी, प्रोफेसर डॉ. प्रदीप, प्रोफेसर जगपाल, प्रोफेसर बिंदु रानी, डॉ. नमिता, डॉ. सोनाली, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।