*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सौर ऊर्जा की तरफ बढते कदम-किसानों को 3 से 10 हाॅर्सपावर (एच पी) तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगें-अतिरिक्त उपायुक्त

सरल हरियाणा पर 7 नवंबर तक किए जा सकते है आॅनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश  के किसानों को 3 से 10 हाॅर्स पावर तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर  उपलब्ध करवायें जा रहे है । जो किसान सोलर वाटर पंपिग सिस्टम लगवाना चाहता है वह सरल हरियाणा पर 7 नवंबर तक आॅनलाइन आवेदन कर सकता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुये अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने बताया की नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 3 एच पी, 5 एच पी, 7.5 एच पी व 10 एच पी के पुरे हरियाणा में सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दियें जाएंगे। सौलर वाटर पंपिंग सिस्टम केवल उन ही किसानों को दिए जाएंगे, जो किसान सूक्ष्म सिचांई जैसे टपका सिचांई या फुवारा सिचांई योजना के तहत सिचांई करते हो और अपने खेत में जमीनी पाईप लाईन दबाकर सिचाई करते हो। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। लक्षित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके लाभार्थी अपना हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर/विभाग की वेबसाईट पर प्राप्त होगी।

call 9914976044

उन्होने बताया कि आॅनलाईन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in    पर ही किए जा सकते है। आॅनलाईन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र जिसमें मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए, कृषिभूमि की जमाबंदी या फर्द तथा घोषणा पत्र प्राथी के पास अवश्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com