City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 12 अगस्त हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनिल कुमार व् श्रीमान श्याम शुक्ला ने “सुरक्षित स्कूल वाहन नीति” के तहत जिला पंचकूला का दौरा किया। इस दौरान आयोग की टीम ने पिंजौर ब्लॉक स्थित विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
इस मौके पर स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था, ड्राइवरों के दस्तावेज, विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा मानकों और संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति की जाँच की गई। साथ ही, वाहन फिटनेस, रूट प्लेट व टाइमिंग, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा, चालक और परिचालक ड्रेस और आईडी कार्ड, अग्निशमन उपकरण, स्पीड गवर्नर, आवश्यक हेल्पलाइन नंबर, एग्जिट गेट की जांच की गई।
जांच के दौरान विवेकानंद स्कूल की 19 बसों की चेकिंग की जिसमें 02 बसों में स्पीड गवर्नर नही लगा था ,तो उन दो बसों के चालान काटे गए और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल 35 बसों की चेकिंग की जिसमे 05 बसों में स्पीड गवर्नर नही लगे थे तो उन 5 बसों के चालान काटे गए, 02 बसों के टायर में नट बोल्ट भी कम पाए गए।  
हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार व् श्याम शुक्ला ने औचक निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बस का सी.सी.टी.वी कैमरा लिंक ड्राइवर के पास ना होकर ट्रांसपोर्ट इंचार्ज या स्कूल प्रिंसिपल के पास होना चाहिए। सी. सी .टी. वी कैमरे की 3 महीने की रिकॉर्डिंग  रखना स्कूल के लिए आवश्यक है। साथ ही बसों के अंदर आपात कालीन स्थिति में निकलने के लिए जो एग्जिट गेट होता है उस पर एग्जिट गेट लिखा होना आवश्यक है। स्कूल बस पर हेल्पलाइन नंबर 1098,112 लिखा होना अनिवार्य है। बस के सामने वाले शीशे पर स्कूल का नाम ना होकर स्कूल बस लिखा जाएगा व साथ में बस का नंबर व रूट चार्ट लिखा होगा द्य ट्रांसपोर्ट इंचार्ज के द्वारा चैक किया जाए कि सुबह व शाम दोनों टाइम बस ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी ना चला रहे हो।
 इस दौरान स्कूल को निर्देश दिए गए कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी बसों की कमियों को एक सप्ताह में दूर किया जाए। अन्यथा बसों में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर संबंधित स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा समय-समय पर स्कूल बसों की जांच की जाएगी।
आयोग के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी स्कूल वाहन निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित हों, ताकि बच्चों की यात्रा सुरक्षित और सुचारु हो सके। निरीक्षण अभियान में रजनीश कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति, निधि मालिक जिला बाल संरक्षण अधिकारी, मोहित लाकरा, ब्रिजेश पास्सी आरटीए पंचकूला, सतबीर सिंग टी. एम रोडवेज, पवन कुमार, सुजेश कुमार शिक्षा विभाग, ट्रैफिक इंचार्ज, तरसेम सिंह फायर स्टेशन ऑफिसर ने भी भाग लिया।

https://propertyliquid.com