नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

सुभाष बराला : खास रणनीति के तहत हिसार और रोहतक में उमीदवारों की घोषणा रोकी

जींद:

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने मंगलवार को कहा है कि भाजपा ने सबसे पहले लोकसभा की आठ सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है।

इससे साफ है कि भाजपा फ्रंट पर है। रही बात हिसार और रोहतक सीट के उम्मीदवारों की घोषणा की, तो एक खास रणनीति के तहत रोकी गई है। जल्द ही यहां के भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

मंगलवार को बराला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की मुख्यमंत्री से मुलाकात पर कहा कि इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं। 

कुलदीप बिश्नोई के परिवार के भाजपा की टिकट पर हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर बराला ने कहा कि राजनीति में बहुत बार बहुत बड़े-बड़े उलट फेर हुए हैं।

लेकिन कुलदीप बिश्नोई भाजपा में आएंगे, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

बराला ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों को डर है कि सभी पार्टियां एक मंच पर नहीं आईं तो भाजपा 10 में से दसों लोकसभा सीटें हरियाणा से जीत जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हरियाणा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने पर कहा कि खट्टर प्रदेश के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री हैं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply