*MC Chandigarh organises grand Chhath Puja celebrations at Sunder Nagar, Mauli Jagran and New Indra Colony Manimajra*

सीईटी को लेकर जिला प्रशासन तैयार

परीक्षार्थियों को नहीं  आने दी जाएगी कोई समस्या- डीसी मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला 18 जुलाई- आगामी 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी  को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला में 26 और 27 जुलाई को परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के अभ्यर्थी यमुनानगर में परीक्षा देने के लिए जाएंगे, उनके आने-जाने के लिए रोडवेज की पर्याप्त बसों का प्रबंध किया गया है। इस संबंध में समय सारणी बनाकर अभ्यर्थियों को जानकारी प्रदान की जाएगी कि कब कंहा से बसें पड़कर अपने परीक्षा केंद्र स्थल तक जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।  है यह हेल्प डेस्क परीक्षा के दिनों में पूरी तरह से सक्रिय रहेगा ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को कोई समस्या ना आए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा दोनों दिन दो-दो  शिफटों में होगी। उन्होने बताया कि सीईटी के लिए जिले में कुल  45 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों में करनाल और कैथल जिले के अभ्यर्थी  परीक्षा देने पहुचंेगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, एसीपी सुरेंद्र तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com