PU Hosts Capacity Building Workshop on Legal Awareness

सिविल अस्पताल में निःशुल्क शुरू हुई डायलिसिस सेवाएं -यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 19 अक्टूबर – हरियाणा सरकार ने सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में एक और इजाफा करते हुए सभी हरियाणा निवासियों को निःशुल्क डायलिसिस सेवाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है।

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि पंचकूला के नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में पीपीपी मोड में डायलिसिस सेवाएं पहले से ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अब ये सेवाएं हरियाणा निवासियों के सभी जरूरतमंद रोगियों को बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।

राज्य सरकार द्वारा 18 अक्टूबर 2024 को निर्देश जारी किए गए हैं। इस व्यय को मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत राज्य बजट के तहत दर्ज किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में सरकारी निर्देशों का अनुपालन शुरू कर दिया गया है और निःशुल्क सेवाओं की जानकारी भी अस्पताल में प्रमुखता से प्रदर्शित की गई है। यह जिला के नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा है और अन नागरिक इस सेवा का मुफ्त में लाभ उठा सकेंगे।

https://propertyliquid.com