147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

सिरसा की दिल्ली से रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने का किया जा रहा प्रयास : दुग्गल

सिरसा, 30 जुलाई।


सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि उनका प्रयास है कि सिरसा की दिल्ली से अधिक से अधिक कनेक्टिविटी हो, ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। केंद्र सरकार रेलवे सुविधाओं के विस्तार पर तेज गति के साथ कार्य कर रही है और इस दिशा में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। सांसद वीरवार को सिरसा रेलवे स्टेशन का निरक्षण कर रही थी। उन्होंने पूरे रेलवे स्टेशन परिसर के साथ-साथ विभिन्न रेलवे शाखाओं का बारिकी से जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सांसद ने अधिकारियों व उपस्थित लोगों से रेलवे स्टेशन पर किन आवश्यक सुविधाओं की जरूरत है, उसके बारे में जानकारी ली।

For Detailed News-

उन्होंने कहा कि वे रेलवे विभाग की कार्य प्रणाली को काफी नजदीक से जानती हैं और रेलवे मंत्रालय भी रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं को बढाने की दिशा में रूचि के साथ कार्य कर रहा है। सांसद सुनीता दुग्ग्गल ने कहा कि यदि यहां पर वॉशिंग यार्ड बन जाए तो लंबी दूरी की गाडिय़ों का यहां पर ठहराव होने की संभावनाएं बढ जाएंगी। जब भी यहां पर रेल के ठहराव व नई रेल गाडिय़ों के विस्तार की बात आती है तो वॉशिग यार्ड न होने के चलते ऐसा नहीं हो पाता है। इसलिए मेरा प्रयास है कि यहां पर वॉशिंग यार्ड बनें और इसके लिए वे रेलवे मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा में रेलवे के संबंध में विभिन्न सुविधाओं को लेकर उन्हें सरकार को पहले ही लिखा हुआ है, जिसमें रेल गाडिय़ों के विस्तार व ठहराव करवाना भी शािमल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सांसद होने के नाते उन्होंने यहां पर रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर संसद में भी पुरजोर से अपनी बातें रखी हैं।

https://propertyliquid.com/