*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सायरन बजते ही सभी ने घरों की लाइट की बंद

पंचकूला 7 मई।


देशव्यापी मॉक ड्रिल के तहत पंचकूला जिले में भी 7:50 बजे से 8:00 बजे तक ब्लैकआउट में जिला वासियों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करके सहयोग किया। इसके लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला वासियों का आभार व्यक्त किया है।


जिले में जैसे ही 7:50 पर सायरन बजना शुरू हुए लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर दी। इसके अलावा सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों ने भी अपने वाहन साइड में लगाकर लाइट बंद की।

https://propertyliquid.com