IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सांसद सुनीता दुग्गल को गुजरात में होने वाले प्री-वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के लिए आठ राज्यों का बनाया प्रभारी

– सम्मेलन में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सांसद ने आठ राज्यों के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से की वर्चुअल बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश


– बाजार में मांग के अनुसार प्राकृतिक खेती अपनाकर अधिक लाभ ले सकते हैं किसान : सांसद दुग्गल


सिरसा, 15 दिसंबर।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने तथा कृषि को बदलने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से किसान हित में केंद्र सरकार द्वारा कई कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है। किसान प्राकृतिक खेती को अपनाकर अधिक से अधिक लाभ कमाएं, इसके लिए 14 से 16 दिसंबर, 2021 तक गुजरात के आणंद में प्री-वाइब्रेंट गुजरात समिट-2021 का आयोजन किया जा रहा है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल संसद में लगातार किसानों के हितों की आवाज बुलंद करती हैं और धरातल स्तर पर किसानों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। सांसद की इसी कार्य कुशलता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आठ राज्यों जिसमें असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम राज्यों का प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है ताकि सम्मेलन में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी हो और ब्लॉक स्तर पर किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने का संदेश मिले।
सम्मेलन में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सांसद सुनीता दुग्गल ने सोमवार को सभी आठ राज्यों के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से वर्चुवल बैठक की और सम्मेलन में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि राज्यों में एटीएमए नेटवर्क भी किसानों को प्राकृतिक खेती के अभ्यास और लाभों के बारे में जानने और जानने के लिए इस कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए जोड़ेंगे। इसके अतिरिक्त, देश भर के किसान और लोग पीएमइंडियावेबकास्ट डॉट निक डॉट इन लिंक के माध्यम से सम्मेलन में भाग ले सकते हैं या इसे दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं।

https://propertyliquid.com


सांसद दुग्गल ने बताया कि सरकार ने पिछले छह वर्षो के दौरान किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि को बदलने के लिए कई उपाय शुरू किए हैं। किसान बाजार की मांग के अनुसार प्राकृतिक खेती अपना कर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। प्राकृतिक खेती अपनाने से न केवल फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है बल्कि मिट्टी का स्वास्थ्य भी बढ़ता है। इसके अलावा किसान भाई फसल विविधीकरण अपना कर तथा कम पानी में अधिक पैदावार हासिल कर सकते हैं, जिससे फसल पर कीट एवं रोगों में कमी आती है, इसके साथ-साथ यह प्रणाली पर्यावरण संतुलन में भी मददगार साबित होती है।