*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की करी अध्यक्षता

पीएमडीए को लंबित कार्य 15 दिनों में पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

पुलिस उपायुक्त को ड्रिंक एंड ड्राईव, रैड लाईट जंप, रैश ड्राईविंग करने वालों के चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 19 नवंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। लंबित कार्यों की वजह से जिला का कोई भी नागरिक दुर्घटनाग्रस्त ना हो, इसके लिए संबंधित विभाग की जिम्मेवारी तय की जाएगी।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित  बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में सड़क सुरक्षा सहित यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में विभागों के एचओडी अपने विभागों की पूरी रिपोर्ट के साथ पंहुचे और विभाग द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति दें।

 उन्होंने एसडीएम पंचकूला, सचिव आरटीए, एसीपी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ एक कमेटी बनाई जो मौके का मुआयना करेगी और उसके बाद उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

बैठक के दौरान जिले में सड़क एवं यातायात सुरक्षा में सुधार के लिए बेहतर कार्य का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित कई अन्य मामलों पर भी गहन चर्चा और सार्थक विचार-विमर्श हुआ।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पीएमडीए ब्लैक स्पाॅट, बलिंकिंग लाईट का अपने संबंधित क्षेत्र में कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  
सैक्रेटरी आरटीए हैरतजीत कौर ने पिछली बैठक में किए गए निर्णयों की बारी-बारी से उपायुक्त को लंबित कार्य करने वाले विभागों की विस्तार से जानकारी दी।  

सूखो माजरी बाइपास पिंजौर में लगने वाले जाम को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि संबन्धित विभाग बैठक का आयोजन कर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो और नागरिकों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा सर्द ऋतु में रिफ्लेक्टर और सफेद पट्टी लगाने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कमेटी माजरी चैक, राजकीय काॅलेज सेक्टर-1 का मुआयना कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि उस पर जल्दी कार्य शुरू करवाकर लोगों को होने वाली असुविधाओं को खत्म किया जा सके।
उन्होंने नगर निगम के आयुक्त अपराजिता को शहर के सारे सीसीटीवी कैमरे चैक करने व शुरू करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने डीसीपी को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

न्यू पिंजौर बाइपास को लेकर उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर से आने वाहन चालक राॅंग साइड से पंचकूला की तरफ आ रहे हैं ऐसे में इस जगह की सफाई करवाई जाए। साथ ही वाहन की सही दिशा में निकलने को लेकर बलिंकर की व्यवस्था की जाए।

उपायुक्त ने पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे-7, न्यू पिंजौर बाइपास, एचएमटी गेट पिंजौर समेत अन्य स्थानों पर बने दुर्घटना स्पाॅट का दौरा करने के भी कमेटी को निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने भी संबन्धित अधिकारियों को अपने विभाग की एटीआर, रोड सेफ्टी रिपोर्ट को जल्द भेजने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम गौरव चौहान , जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, हरियाणा रोडवेज जीएम, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1, 14 के प्रिंसिपल  सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com