*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

संस्कृत गुरुकुल में संस्कृत संभाषण शिविर का 20 जून से 28 जून तक आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 18 जून – श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित संस्कृत गुरुकुल में संस्कृत संभाषण शिविर का 20 जून से 28 जून तक आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में हरियाणा प्रदेश के विभिन्न गुरुकलों, महाविद्यालयों, विद्यालयों से विद्यार्थी भाग लेंगे।


शिविर के संयोजक डा. जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय शिविर में शिक्षार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय संस्कृति से अवगत करवाया जाएगा। यह 8 दिवसीय शिविर पूर्णत आवासीय है। प्रतिदिन एक घंटे के लिए स्थानीय लोगों को भी संस्कृत सीखने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए संस्कृत गुरुकुल के आचार्य स्वामी प्रसाद से संपर्क कर पंजीकरण करवाना होगा।


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को पूर्णत संस्कृत का वातावरण दिया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी संस्कृत बोलना सहज रूप से सीख सकेंगे। संस्कृत भारती हरियाणा द्वारा आयोजित होने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में संवाद की प्रत्यक्ष विधि का प्रयोग किया जाएगा, ताकि शिक्षार्थी आम बोलचाल के वाक्यों को सरलता से व्यवहार में ला सके।

https://propertyliquid.com