*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

संविधान के कारण ही हमें समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का मिला अधिकार : रणबीर गंगवा

– मुख्यातिथि रणबीर गंगवा ने स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को किया नमन
– उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने किया ध्वजारोहण


सिरसा, 26 जनवरी।

For Detailed News-


स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम हर्षाेल्लास से मनाया गया। समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा और समारोह में परेड व मार्च पास्ट भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्थानीय लघु सचिवालय के पास स्थित शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों का नमन किया। समारोह में मुख्यातिथि रणबीर गंगवा ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों, समाजसेवी संस्थाओं व विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। जिला स्तरीय समारोह में जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, रेणु शर्मा, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, प्रदीप रातुसरिया, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा, आयुक्त नगर परिषद नेहा सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, नगराधीश अजय सिंह, सीएमजीजीए रोमिल होतवानी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। समारोह में उपायुक्त अनीश यादव ने मुख्यअतिथि रणबीर गंगवा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


मुख्यातिथि रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया।


उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के कठोर संघर्ष से हमें आजादी मिली तो वहीं दिन-रात मुस्तैदी से देश की सीमाओं की निगहबानी करने वाले वीर सैनिकों के कारण हमारी यह आजादी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले लगभग पौने 8 साल के कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय लिए, जिससे न केवल भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला, बल्कि एक शक्तिशाली देश के रूप में हमारी पहचान बनी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मौजूदा सरकार ‘सबका साथ-सबका विकासÓ के मूलमंत्र पर प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवाने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन एवं सुशासन के पथ पर चलते हुए कई अनूठी पहल की हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की गिनती देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों में होती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां पढ़ी-लिखी पंचायतें हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टलÓ पर 6197 ग्राम पंचायतों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है। ग्रामीणों को उनकी सम्पत्ति का मालिकाना हक देने के लिए गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को उसके घर-द्वार पर ही सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं व सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। ‘मेरा परिवार-मेरी पहचानÓ कार्यक्रम के तहत सभी परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजनाÓ चलाई जा रही है। इसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रुपये की जाएगी।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। इस महामारी से लडऩे के लिए किए जा रहे टीकाकरण में भारत विश्व में पहले स्थान पर है। हरियाणा में भी युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। अठारह वर्ष से अधिक आयु के शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज और 79 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। इसके तहत लगभग 8 लाख बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। साथ ही, करीब 56 हजार लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई जा चुकी है।
‘हर खेत-स्वस्थ खेतÓ अभियान के तहत लगभग 87 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं। फसल विविधीकरण और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘मेरा पानी-मेरी विरासत योजनाÓ के तहत किसानों को 7,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन-1091 और दुर्गा शक्ति एप, दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स और दुर्गा शक्ति वाहिनी की स्थापना की गई है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से निपटने के लिए प्रदेश में 31 नए महिला पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं। महिला सुरक्षा के लिए बस अड्डों व बसों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले सवा 7 वर्षों में कुल 67 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनमें से 42 लड़कियों के लिए हैं। इसके अलावा, प्रदेश में 29 महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किए गए हैं।


युवाओं को नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने व फीस भरने से छुटकारा दिलाने के लिए ‘एकल पंजीकरणÓ की सुविधा शुरू की गई है। बार-बार प्रतियोगी परीक्षा से निजात दिलाने के लिए ‘कॉमन पात्रता परीक्षाÓ का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में आउटसोर्सिंग से जुड़ी सरकारी सेवाओं में ठेका प्रथा बंद करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया गया है।


उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में नई व्यवस्था बनाकर लोगों में नई उम्मीद जगाने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में ‘सबका साथ-सबका विकासÓ के मूलमंत्र और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के ‘अंत्योदयÓ के दर्शन पर चलते हुए प्रदेष की तस्वीर बदली है, लोगों को तकदीर बदली है। प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक संस्कृति में बड़ा बदलाव किया है। समान विकास, जन-जन के कल्याण और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के माध्यम से प्रदेशवासियों को एक नए विश्वास का अहसास कराया है।

गणतंत्र दिवस समारोह में इन टीमों का रहा उत्कृष्ठï प्रदर्शन, मुख्यअतिथि ने छात्रों की मिठाई के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा
गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भव्य प्रदर्शन किया जिन्हें मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया, परेड में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी की टीम प्रथम, शाह सतनाम कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की गल्र्स गाइड की टीम द्वितीय तथा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल  सिरसा की स्काउट (प्रजातंत्र के प्रहरी) की टीम तृतीय स्थान पर रही। झांकियों में कृषि विभाग की झांकी प्रथम, शिक्षा विभाग की झांकी द्वितीय तथा जिला विकास अभिकरण की झांकी तृतीय स्थान पर रही। मुख्यातिथि ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले छात्रों की मिठाई के लिए अपने ऐच्छिक कोष से एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
इसके साथ-साथ उपमंडल ऐलनाबाद, कालांवाली व डबवाली में भी उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इन कार्यक्रमों में संबंधित उपमंडलाधीश ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।