IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में एल्यूमिनी मीट मिलाप -2024 का रंगारंग आयोजन

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 28: श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में एल्यूमिनी मीट मिलाप 2024 का रंगारंग आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि महाविद्यालय कालका से पढ़ी हुई जस्टिस राज राहुल गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


एलुमनी मीट में पास आउट विद्यार्थियों ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी यादों व अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा आयोजित एलुमनी मीट की प्रशंसा की। सभी ने कहा कि यह सिर्फ हमारा कॉलेज ही नहीं, हमारा परिवार है, यहीं से शिक्षा और संस्कार प्राप्त करके हम जीवन में सफल हो पाए हैं। यहां के पूर्व विद्यार्थी विभिन्न पदों पर आसीन है। कुछ विद्यार्थी फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।


प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज हमेशा अपने पूर्व विद्यार्थियों को याद करता रहेगा तथा यह आशा भी व्यक्त की सभी पूर्व विद्यार्थी तन व मन से सहयोग करते रहेंगे।

https://propertyliquid.com/properties/dlf-the-valley-orchard-in-panchkula-haryana/


महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हार्दिक, नेहा, काजल, रवि और बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी शुभम ने हे राम और हरे रामा हरे कृष्णा धुन पर समूह सितार वादन प्रस्तुत किया। बीए प्रथम वर्ष की चासना ने सालोना सा सज्जन है एक मैं हूं गायन गाया। बीए तृतीय वर्ष के रवि ने कव्वाली प्रस्तुत की। हार्दिक ने गजल प्रस्तुत की। बीए प्रथम वर्ष की शबाना, प्रीति, आंचल और वीना ने गिद्दा प्रस्तुत किया। डॉ पूनम रानी और प्रोफेसर जगपाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


प्रस्तुत कार्यक्रम एल्यूमिनी मीट की आयोजन कमेटी डॉक्टर गीतांजलि, डॉक्टर नीरू शर्मा, प्रोफ़ेसर गीता, प्रोफेसर सोनू , प्रोफेसर डॉक्टर नवनीत नैंसी, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता, डॉक्टर शबनम अरोड़ा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। एलुमनी मीट के सदस्य एडवोकेट विजय बंसल, श्री हरमेल सिंह, श्री जितेंद्र, श्री अरुण कुमार, श्री संजीव बंसल और डॉक्टर रामचंद्र हैं। समस्त महाविद्यालय का वातावरण बहुत उत्साह पूर्ण रहा।

https://propertyliquid.com