*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

श्रीमती अरुणा आसफ अली स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भाषण, रंगोली, व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन 

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी श्रीमती अरुणा आसफ अली स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में जिला स्तरीय भाषण, रंगोली, व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का संचालन एलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल ऑफिसर डॉ. गुलशन कुमार ने किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शबाना, द्वितीय स्थान बी.सी.ए. की छात्रा वंशिका, तृतीय स्थान एम. ए. प्रथम वर्ष हिंदी की छात्रा काजल ने प्राप्त किया। रंगोली में प्रथम स्थान बी.ए. की शबाना, द्वितीय स्थान बी. ए. की प्राची व तृतीय स्थान पर बी. ए.की रिया व पिंकी रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. ए. की प्रीतिजीता, द्वितीय स्थान बी. ए. की लक्ष्मी व तृतीय स्थान बी. ए. की हर्षप्रिया ने प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन करने में प्रोफेसर सुनीता चैहान और सहायक प्रोफेसर सविता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉ. बिंदु शर्मा, प्रोफेसर पूजा सिंगल, डॉ. कविता बलहारा, डॉ. नवनीत नैंसी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com