*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

शोषितो वंचितों के कल्याण का काम कर रही भाजपा सरकार : रणबीर गंगवा

समाज के लिए काम करने हेतु जज्बे वाले लोगों की जरूरत : मंगवा


पंचकूला 28 मई।

For Detailed


हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा में शोषित और वंचित समाज के कल्याणके लिए काम कर रही है। श्री मंगवा बुधवार देर शाम पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि समाज के लिए काम करने हेतु जज्बे वाले लोगों की आवश्यकता है। दिल में समाज के लिए जज्बा है तो चंद लोग भी बहुत बड़ा काम कर सकते हैं।


मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि विगत वर्षों के दौरान भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन ने समाज के हित में अनेक कार्य किए हैं बहुत स्थान पर लोगों का सहयोग किया है इसके लिए उन्होंने ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज के संपन्न लोगों को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना ही चाहिए ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति उन्नति करे।
मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हमारे धर्म ग्रंथो में भी स्पष्ट लिखा है कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।  यदि हम संपन्न हैं तो जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमें काम करना ही चाहिए। हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करेंगे तो समझ भी आगे बढ़ेगा।  इस मौके पर पूर्व IPS डॉ. दलबीर भारती और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के सभी पदाधिकारी और समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।

https://propertyliquid.com