शिमला में बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की खुराक
शिमला:
शिमला जिले में रविवार को शून्य से पांच वर्ष की आयु वर्ग के 68 हजार 969 बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण की खुराक पिलाई गई।
इस कार्य के लिए जिले भर में 711 बूथ स्थापित किए गए थे।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला के जाखू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर जिला स्तरीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि जिले में चिन्हित आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों तथा पुलिस बैरियर इत्यादि पर 21 ट्रांसिट बूथ स्थापित किए गए।
जिले में 15 सचल टीमें भी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए तैनात की गई हैं।
इस कार्य के लिए 1422 टीमें तैनात की गई हैं। कुल 2824 टीम सदस्य तैनात किए गए हैं।
शिक्षा मंत्री भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत शिमला शहरी क्षेत्र में 5689 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी।
इस कार्य के लिए शिमला शहरी क्षेत्र में 41 बूथ, 05 ट्रासिंट बूथ स्थापित किए गए हैं तथा 03 मोबाइल टीमें भी कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि देश में सफल पोलियो उन्मूलन अभियान आरम्भ करने में वर्तमान केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॅा. हर्षवर्द्धन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
डाॅ. हषवर्द्धन ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पद पर रहते हुए पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को दिशा प्रदान करने में उल्लेखनीय कार्य किया था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!