*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्टï्रहित में योगदान दे युवा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 23 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार मंगलवार को शहीदी दिवस के अवसर पर स्थानीय शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर  पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, नगरधीश गौरव गुप्ता सहित आमजन ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

https://propertyliquid.com


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आजादी बड़ी अनमोल है, देश के महान शहीदों भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान को सम्मान देते हुए  प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रहित में संपूर्ण सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के हितों व देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर शहीदों के संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए हमें राष्टï्रहित में कार्य करने चाहिए और शहीदों के पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र व समाज के नव निर्माण में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक विशेष व्यक्ति, कौम, मजहब व समुदाय के नहीं होते बल्कि वे पूरे राष्ट्र के होते हैं। हमें शहीदों की कुर्बानियों को याद रखते हुए अन्य अच्छे कार्यों के लिए समय निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु सहित कई वीर बलिदानियों ने अपनी शहादत देकर युवा पीढ़ी को आजाद भारत की सौगात दी। आज युवा पीढ़ी शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेते हुए नशे का त्याग करें और समाज को सामाजिक कुरीतियों की गुलामी से मुक्त करवाने में अपना योगदान दें।