MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने माता मनसा देवी मंदिर में विशेष सफाई अभियान चलाने के दिए निर्देश*

*भंडारे की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी किया जाए नियुक्त-विपुल गोयल*

*बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए मंदिर परिसर में स्थित भवनों पर लगाए जाए सोलर पैनल*

*माता मनसा देवी मंदिर को भव्य रूप से विकसित करने के लिए तैयार किया गया है एक मास्टर प्लान*

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर: हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने निर्देश दिए कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर को और अधिक स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र व सुखद वातावरण का अनुभव हो।

श्री विपुल गोयल आज माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित कांफ्रेंस हाल में 22 सितंबर से शुरू हो रहे अश्विन नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा की माता मनसा मंदिर में देशभर से लाखो लोगो माता के दर्शन के लिए आते है और मंदिर के श्रद्धलुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्ता होनी चाहिए। उन्होंने मंदिर परिसर में स्वच्छता के सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए ।

श्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी चाहते है कि पंचकूला स्लममुक्त हो। इसके लिए सभी सम्बंधित विभाग सुनिष्चत करे के कही पर भी अवैध अतिक्रमण न हो । उन्होंने कहा की शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा प्रदेशभर में 24 अगस्त से 11 हफ्ते का स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सडको, भवनों, पार्कों और अन्य प्रतिष्ठानों में स्वच्छता गतिविधि चलाई जा रही है। इसके अलावा आगामी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाडा प्रदेशभर में आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत भी स्वच्छता की अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर के चारों ओर साफ सफाई सुनिश्चित की जाए और मंदिर की ओर आने वाली सभी सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत की जाए, जिससे इस धार्मिक स्थल की सुंदरता और बढेगी। उन्होंने कहा कि भंडारे की गुणवत्ता तय मानको के अनुरूप हो इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। इसके अलावा भंडारे में परोसे जाने वाले व्यंजनों का साप्ताहिक मैन्यू तैयार किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को दिया जाने वाला प्रसाद उच्च गुणवत्ता वाला हो।

श्री विपुल गोयल ने कहा की बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए मंदिर परिसर में स्थित वृद्धाश्रम और अन्य भवनों पर सोलर पैनल लगाए जाए। सभी धर्मशालाओं में साफ सफाई, पेंट व रोगन आदि के कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाए। धर्मशालाओं में आॅन लाईन बुकिंग की व्यवस्था शुरू की जाए ताकि श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार धर्मशालाओं का लाभ उठा सके। मंदिर परिसर में स्थित सभी शौचालयों की नियमित रूप से साफ सफाई की जाए। महिला और पुरूष शौचालयों के लिए अलग-अलग केयर टेकर नियुक्त किए जाए।

उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर को भव्य रूप से विकसित करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत मंदिर में अनेक विकास और सौंदर्यकरण के कार्य किए जाने है। श्री विपुल गोयल ने कहा कि वे शीघ्र ही मास्टर प्लान की समीक्षा करेंगे ताकि मंदिर में किए जाने वाले कार्यों को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्रीमती सृष्टि गुप्ता, माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव, विधायक कालका श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, विधानसभा पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान तथा श्राईंन बोर्ड के सदस्य व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com