पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

विशाल खुब्बड़ : आप लोकसभा चुनाव के लिए तैयार

कुरुक्षेत्र:

आम आदमी पार्टी की गुरुवार को बाईपास रोड स्थित कार्यालय में प्रदेश चुनाव कोर कमेटी के नवनियुक्त सदस्य सुखवीर चहल व विशाल खुब्बड़ अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र लोकसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं बैठक हुई।

पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त चुनाव कोर कमेटी के सदस्यों, विशाल खुब्बड़, सुखवीर चहल व गुरदेव सिंह सुरा का स्वागत किया व बधाई दी। इस बैठक में चुनाव प्रचार-प्रसार सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई । 

विशाल खुब्बड़ ने बताया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर लोकसभा स्तर पर 20 सदस्यीय चुनाव कोर कमेटी के गठन को लेकर विचार-विर्मश किया गया।

इसके साथ लोकसभा स्तर पर भी 20 सदस्यीय लोकसभा कोर कमेटी के नामों को प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द के पास भेजा।

आप ने कार्यकर्ताओं की सहमति के बाद इस कमेटी का गठन किया। इस कमेटी का मुख्य काम कुरुक्षेत्र लोकसभा में चुनाव-प्रचार करना, चुनाव के लिए फंड इकट्ठा करना, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ,पोलिंग स्टेशन व बूथ अध्यक्षों को ट्रेनिग देने का काम करेंगे ।

सुखवीर चहल ने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा पर 20 प्रचार वाहन 15 अप्रैल से गावं -गावं जा कर दिल्ली के कामों सस्ती बिजली-पानी माफ़, बेहतर सरकारी स्कूल-अस्पताल , फ्री इलाज, फ्री टेस्ट , किसान को फसल बर्बादी पर 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा , गेहूं का समर्थन मूल्य 2650 रूपये प्रति क्विंटल , शहीद जवान के परिवार को सम्मान राशि के रूप में 1 करोड़ की आर्थिक मदद जैसे एतिहासिक कार्यों का प्रचार करेंगे। 

इस बैठक में कुलविन्दर कौर, अंगुरी देवी, मुकेश गर्ग ,ओम सिंह, सुमित हिन्दूस्तानी, बाबू राम मथाना, नसीब सिंह, रघुवीर हाबडी, सुरेश कौल व नर सिंह आदि मुख्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply