विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 व 5 अक्तूबर को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश – उपायुक्त
पंचकूला, 1 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों में 4 अक्तूबर व 5 अक्तूबर को अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।
डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2024 के मतदान का समय 5 अक्तूबर तय किया हुआ है। चुनाव के कार्य को संपन्न करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनावी डयूटी पर नियुक्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान में जिन कर्मचारियों की डयूटी लगी है उन्हें 4 अक्तूबर को विधानसभा के तय स्थान पर पहुंचना है। जहां से उन्हें बूथों पर जाने के लिए डयूटी दी जाएगी। चुनाव के मद्देनजर जिला पंचकूला के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में 4 अक्तूबर और 5 अक्तूबर को अवकाश घोषित किया जाता है।