IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची अंबेडकर भवन कालका

कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

पूर्व विधायिका ने उपस्थितजनों को दिलवाई विकसित भारत की शपथ

For Detailed

पंचकूला, 12 जनवरी – विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज अंबेडकर भवन कालका में पंहुची। कालकावासियों अन्य मौजिज व्यक्तियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत।
अंबेडकर भवन कालका में आयोजित कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने  सभी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की बहुत बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
 उन्होने कहा कि आर्थिक  रूप  से  कमजोर  वर्ग  के  विद्यार्थियों  को  उच्चतर शिक्षा  में  10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के लिए 12वीं कक्षा तक मुफ्त पुस्तकें, वर्दी व लेखन सामग्री देने का प्रावधान किया गया है।
‘डाॅ. अम्बेडकर  मेधावी  छात्र  संशोधित  योजना‘  में  सरकार द्वारा अनुसुचित  जाति  व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 12,000 रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही  है। पोस्ट मैट्रिक  छात्रवृत्ति  योजना  में  13,500  रुपये  तक  वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है।

इस अवसर पर श्रीमती लतिका शर्मा ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया।

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

https://propertyliquid.com