*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*वरिष्ठ नागरिकों, बेस्ट ग्राम पंचायतों, बेस्ट एनजीओ विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए 25 नवम्बर तक ऑनलाइन करें आवेदन*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अन्तोदय (सेवा) विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, बेस्ट ग्राम पंचायतों, बेस्ट एनजीओ का मनोबल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जाएंगे। वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय वैबसाइट पर 25 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं।

उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार (बेस्ट एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार में एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 75 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार में 50 हजार रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धी पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मुर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार/गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार में 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 30 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार में 20 हजार रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए विभागतीय वैबसाइट award.socialjusticehry.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com