*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

लोकसभा चुनाव में 13 जोनल मैजिस्टेªट व 42 सेक्टर आफिसर किये नियुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 मई – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने आदेश जारी कर 02-पंचकूला एवं 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए 13 जोनल मैजिस्ट्रेट व 42 सैक्टर आफिसर नियुक्त किए हैं।


जारी आदेशानुसार 01-कालका विधानसभा में 6 जोनल मैजिस्ट्रेट और 19 सैक्टर आफिसर नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 7 जोनल मैजिस्ट्रेट और 23 सैक्टर आफिसर लगाए गए है। प्रत्येक जोनल मैजिस्ट्रेट को 20 से 22 मतदान केन्द्रों की जिम्मेवारी सौंपी गई है तथा उनके साथ तीन सैक्टर आफिसर एवं पुलिस आफिसर भी लगाए गए है।  


आदेशानुसार कालका विधानसभा क्षेत्र में अधीक्षक अभियंता नगर निगम पंचकूला विजय गोयल, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग दिनेश जैन, कार्यकारी अभियंता मनदेव नगर निगम पंचकूला, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग विपिन कुमार राघव, अधीक्षक अभियंता मिकाडा राकेश सूद, अधीक्षक अभियंता मार्केटिंग बोर्ड आशिष गुप्ता, अधीक्षक अभियंता विजिलेंस अनिल ढूल, अधीक्षक अभियंता यूएचबीएनएल विनय बेनिवाल को जोनल मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।


इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन दीपक कानोडिया, अधीक्षक अभियंता एचपीएससी संजीव वर्मा, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी एनके पायल, अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य डीके सैनी, कार्यकारी अभियंता नगर निगम पंचकूला प्रमोद कुमार तथा अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य दलबीर सिंह को जोनल मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

https://propertyliquid.com