*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार

जींद:

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर दी गई है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आदित्य दहिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर दी गई है।

चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए इन मतदान केंद्रों पर सुुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त प्रबंध किए जाएंगे।

सोमवार को डीसी आदित्य दहिया ने बताया कि जिला में कुल 125 अति संवेदनशील तथा 160 संवेदनशील मतदान केंद्र है। 

जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 17 अति संवेदनशील तथा 32 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। सफीदों विधानसभा क्षेत्र में 14 अति संवेदनशील तथा 36 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। जींद विधानसभा क्षेत्र में 25 अति संवेदनशील तथा 11 संवेदनशील मतदान केंद्र है। उचाना विधानसभा क्षेत्र में 28 अति संवदेनशील तथा 49 संवेदनशील मतदान केंद्र है। नरवाना विधानसभा क्षेत्र में 41 अति संवेदनशील तथा 32 संवेदनशील मतदान केंद्र है। 

जुलाना विधानसभा क्षेत्र में यह मतदान केन्द्र है अतिसंवेदनशील 
जुलाना विधानसभा क्षेत्र में रामराये गांव का बूथ नम्बर दस, पोंकरी खेड़ी का बूथ नम्बर 14, ईगराह गांव के बूथ नम्बर 86, 87, 88, गतौली गांव के बूथ नम्बर 115, 116, करसोला गांव के बूथ नम्बर 144, करेला गांव के बूथ नम्बर 152, झमौला गांव के बूथ नम्बर 155, 156, देशखेड़ा गांव के बूथ नम्बर 158, जुलाना गांव के बूथ नम्बर 159,160,173,164 तथा किल्लाजफरगढ़ के बूथ नम्बर 188 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में शामिल है। इस विधानसभा क्षेत्र के घिमाना गांव के बूथ नम्बर 22, 23 तथा 24, बीबीपुर गांव के बूथ नम्बर 82 तथा 85, ढिगाना गांव के बूथ नम्बर 99 तथा 102 शामलों कलां के बूथ नम्बर 110, 111, 112 तथा 113, गढवाली गांव के बूथ नम्बर 124, 125 तथा 126, लिजवाना कलां गांव के बूथ नम्बर 137, 138, 139, 140 तथा 141, खेड़ा बख्ता गांव के बूथ नम्बर 150 तथा 151, हथवाला गांव के बूथ नम्बर 179, 180, 181 तथा 182, पोली गांव के बूथ नम्बर 183, 184, 185, मालवी गांव के बूथ नम्बर 196, 197, 198 तथा 199 संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में आते है।

सफीदों विधानसभा क्षेत्र में यह मतदान केन्द्र है अतिसंवेदनशील
सफीदों विधानसभा क्षेत्र के गांव रोहड़ के बूथ नम्बर 10, 11 तथा 12, भुसलाना गांव के बूथ नम्बर 24 तथा 25, सफीदों शहर के बूथ नम्बर 57 तथा 66, सिंगपुरा गांव के बूथ नम्बर 77, कालवा गांव के बूथ नम्बर 131, 135, ऐंचरा कलां के बूथ नम्बर 167, 168 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में आते है। 

जींद विधानसभा क्षेत्र में यह मतदान केंद्र है अति संवेदनशील
जींद विधानसभा क्षेत्र में गांव कंडेला के बूथ नम्बर 15, 17 गांव पिंडारा के बूथ नम्बर 41, 42, जींद शहर के बूथ नम्बर 43, 44, 48, 51, 56, 57, 58, 59, 68, 69, 71, 72, 91, 92, 93, 94, 95, 119, 120,124 तथा 165 जाजवान गांव के बूथ नम्बर 165 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में आते है। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply