INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

लाइसेंस मिलते ही शुरू होगी ब्लड कंपोनेंट की सुविधा : मंजीत सिंह

सिरसा, 09 नवंबर।

For Detailed News-


प्रधान चिकित्सा अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2017 से ब्लड कंपोनेंट मशीन (ब्लड से कंपोनेंट निकालना) की स्थापना का कार्य शुरू किया गया था, जिन्हें वर्ष 2020 तक की अवधि में इंस्टॉल किया जाना था। उपकरण के इंस्टॉल करने के बाद सक्षम अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने उपरांत लाइसेंस महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है, जोकि अभी प्रोसेस में हैं। लाइसेंस जारी होने के साथ ही ब्लड सैंटर में कंपोनेंट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि यहां यह बताना भी उचित होगा कि यह मशीन केवल ब्लड कंपोनेंट के लिए हैं, न कि सिंगल डोनर प्लेटनेस (एसडीपी) के लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाइसेंस जारी होते ही अस्पताल के ब्लड सैंटर में ब्लड सेपरेटर मशीन को इंस्टॉल कर दिया जाएगा, जिससे ब्लड कंपोनेंट की सुविधा शुरू हो जाएगी।