लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में 27 को प्रात: 10 बजे किए जाएंगे जारी
सिरसा, 26 अप्रैल।
सर्विस मतदाताओं को ईटीपीबीएस के माध्यम जारी होंगे डाक मतपत्र
भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग हेतू डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। सर्विस वोटर्स के मतदान के लिए इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबीएस) तकनीक से डाक मत पत्र जारी किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को प्रात:10 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सर्विस वोटर्स को डाक मतपत्र ईटीपीबीएस के माध्यम से जारी किये जाएगी। सभी विधानसभा क्षेत्र के संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी व राजनैतिक दल की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देेते हुए कहा कि वे इस दिन उपस्थित रहकर प्रक्रिया का अवलोकन करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!