*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

रोजगार मेले में पंजीकरण करवाते हुयें युवा।

पचंकूला 27 अगस्त –

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आज राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 598 युवाओं ने पंजीकरण करवाया। विभिन्न कंपनियों ने 303 युवाओं को रोजगार के लिये शाँर्टलिस्ट किया।

यह जानकारी देते हुये रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बुरा ने बताया कि इस रोजगार मेले में सैलस फार्मा, आई.सी.आई.सी. आई बैंक, जी.फोर.एस. रिलायंस निप्पन, बर्कले हुंडई, बी.एस.डी एन्टर प्राईजस, मारूति लिमिटेड, जोमैंटो , एंबिट, राजा गियर्स सहित 14 कंपनियों सस्थानों ने रोजगार मेले में आये युवक युवतियों का साक्षात्कार लिया और योग्य प्रतिभागियों को रोजगार के लिये शार्टलिस्ट किया।

काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा ने उम्मीदवारों को रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया। एल.डी.एम एस.एल पाल, जिला उद्योग केंद्र से रोहित कुमार, आर.एस.ई.टी.आई के निदेशक अशोक मितल व अन्य सम्बधित अधिकारियों ने भी युवाओं केा स्वरोजगार के अवसरों तथा स्वरोजगार के लिये उपलब्ध श्रृण एवं प्रशिक्षण सुविधों की जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक रोजगार अधिकारी श्रीमती शालिनी, प्लेसमैंट अधिकारी अद्धितीय खुराना व रोजगार विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply