*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5653 मामलों में से 4810 का निपटारा किया – राजेश यादव

For Detailed

पंचकूला, 11 मई – जिला न्यायालय, पंचकूला एवं उप-मंडल, कालका में वर्ष 2024 के लिए 02 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इनमे कुल 06 बेंचों का गठन किया गया, जिनकी अध्यक्षता श्री पी.के. लाल, विद्वान एएसजे, पंचकूला, सुश्री तरनजीत कौर, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, पंचकूला, डॉ. रजनी कौशल, विद्वान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज, विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पंचकूला, सुश्री मनमीत कौर घुमन, विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पंचकूला, डॉ. जितेंद्र कुमार, विद्वान सीजेजेडी/जेएमआईसी, एसडीएलएससी, कालका ने की।

श्री राजेश कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5653 मामले लिए गए जिनमें से 4810 मामलों का निपटारा किया गया। इनमें आपराधिक समझौता योग्य मामले, 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम, धन वसूली मामले, एमएसीटी मामले, श्रम विवाद मामले, सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित विवाद जैसे बिजली और पानी के बिल मामले, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण/म्यूटेशन मामले, पेंशन मामलों सहित सेवा मामले, राजस्व मामले, यातायात चालान, दूरसंचार और सारांश मामले शामिल हैं। लोक अदालत में कुल निपटान की राशि 4589943 रुपये रही।

https://propertyliquid.com