*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुरस्कार देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 30 नवम्बर तक करें आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 27 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा। इसके लिए 30 नवंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से 11-11 हजार के 47 पुरस्कार व 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, मीडिया एवं साहित्य, खेल में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो आदि को पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बार विशेष/दिव्यांग बच्चे, जिनकी विकलांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो तथा जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हों और जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि हासिल की हो। ऐसे बच्चों को 11-11 हजार रूपये के पांच पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इनके लिए 30 नवंबर, 2024 तक आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक जिलावासी मिनी सचिवालय पंचकूला के कमरा नंबर 26 स्थित डब्ल्यूसीडी कार्यालय या ई-मेल [email protected] पर 30 नवम्बर से पहले आवेदन कर सकता है।

https://propertyliquid.com