*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग, जिला पंचकुला द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का किया गया आयोजन

-51 रोगियों को आयुर्वेदिक व 44 रोगियों को होम्योपैथिक निःशुल्क औषधियॉं की गई वितरित

For Detailed News-

पंचकूला, 18 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग, जिला पंचकुला द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।
         इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 मनिका शर्मा, व होम्यो पैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 शिल्पा चावला ने उपस्थित लोगो को किशेरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया व खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीर, दाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत चर्चा की।  


शिविर में योग प्रशिक्षक अंजलि कौशिक द्वारा सामान्य जीवन में योग क्रियाओं के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताया तथा लोगांे को योग क्रियाएं करवाई ।
इस शिविर में 51 रोगियों को आयुर्वेदिक व 44 रोगियों को होम्योपैथिक निःशुल्क औषधियॉं वितरित की गई। कैम्प में लगभग 95 रोगियों को औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई ।

https://propertyliquid.com


शिविर में उपस्थित लोगों को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगों को सहिजन, गुडहल व तुलसी जैसे औषधीय पौधे वितरित किए गए।