*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आशियाना, सेक्टर 20, पंचकूला एवम बीड़घग्गर में हेल्थ कैंप एवं विभिन्न गातिव्धियो का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- छठे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के सयोजन से आशियाना, सेक्टर 20, पंचकूला और बीड़घग्गर में पोषण माह के अंतर्गत हेल्थ कैंप एवं विभिन्न गातिविधियों का आयोजन किया गया I

सभी गातिविधियो का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सागवान की अध्यक्षता में किया गया I हेल्थ कैंप का मुख्य उदेश्य एनीमिया को दूर करना व मिल्लेट्स को अपना कर स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था । स्वास्थ्य विभाग से डॉ भारती शर्मा व डॉ सविता सैनी के सहयोग से कैंप में आये सभी बच्चों एवं महिलायों का एच बी टेस्ट करवाया गया साथ ही सभी बच्चों का हाइट व वेट भी चेक किया गया I एसडीएच से आये काउंसिलर मीनू शर्मा, सुनील कुमार व सरिता गोतवाल के द्वारा एड्स के कारणों , बचाव व एड्स के बारे में फैली हुई भ्रांतियों के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई I जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा कैंप में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई , जिसके तहत अनीमिया के कारण , लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के खान पान पर ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है I उनके द्वारा मिल्लेट्स से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया I कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके I पोषण से संबंधित आईईसी मेटीरियल का भी वितरण किया गया I सभी को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्तेदार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है की महता के बारे में अवगत करवाया ।

सुपरवाइजर मंजू के द्वारा हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया ।


उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी – छोटी चीजें जैसे कि गमले ,बोतल या थोड़ी सी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते है ।उन्होनें बताया की इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है I पोषण वाटिका में पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है । इस अवसर पर पोषण थाली रैली निकली गई व पोषण शपथ ली गयी तथा सभी से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया की वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे ।

https://propertyliquid.com