*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

For Detailed

पंचकूला,30 अप्रैल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य नवाचार, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, निर्यात व उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष कुल 44 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें विनिर्माण, सेवा, विशेष श्रेणियों और संस्थागत समर्थन से जुड़ी श्रेणियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है और एक उद्यमी एक से अधिक श्रेणियों में आवेदन कर सकता है। पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 1 से 3 लाख रुपये तक की नकद राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है और यह पुरस्कार उनके नवाचार व योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन देने का माध्यम हैं। इच्छुक उद्यमी पोर्टल  ( https://dashboard.msme.gov.in/na/Ent_NA_Admin/Ent_NA_Ent.aspx)  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com