IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राज्यसभा सांसद ने प्रमाण पत्र को प्रजापति समाज के सम्मान की गारंटी व भविष्य की सुरक्षा की नीवं बताया

श्रीमती रेखा शर्मा ने प्रजापति समाज के 50 लाभार्थियों को किए प्रमाण पत्र वितरित

प्रजापति समाज मेहनती, ईमानदार और हुनरमंद-राज्यसभा सांसद

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि प्रजापति समाज के लिए भूमि आबंटन पात्रता प्रमाण पत्र सम्मान की गारंटी हैं,  भविष्य की सुरक्षा की नींव हैं और काम को आगे बढ़ाने के लिए, नई पीढ़ी को इस हुनर से जोड़ने के लिए सरकार का पूरा योगदान प्रजापति समाज के साथ है।  
श्रीमती रेख शर्मा लघु सचिवालय के मिटिंग हाॅल में आज आयोजित प्रजापति भूमि आबटन पात्रता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोल रही थी।

  उन्होंने भूमि आबंटन प्रमाण पत्र पाने वाले सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह यह प्रमाण पत्र आपको न केवल भूमि के उपयोग का अधिकार देता है, बल्कि आपके काम को बिना किसी रूकावट के कार्य करने की कानूनी ताकत भी देता है। उन्होनंे कहा कि सदियों से आपने मिट्टी को आकार दिया है, मिट्टी में जान भरी है। आपके हाथों की कारीगरी से बने हर एक बर्तन, हर एक दीये में हमारी संस्कृति, हमारी आस्था और हमारे जीवन का प्रतिबिंब दिखता है। लेकिन, बीते कई दशकों में, इस हुनर को वह सम्मान नहीं मिला, वह अवसर नहीं मिला, जिसके आप हकदार थे।

उन्होंने कहा कि हमारे से पहले की सरकारों ने इस ओर ध्यान भी नहीं दिया। उन्होंने प्रजापति समाज को अपने बनाए हुए दीये, सुराई और घडे व अन्य सामानों को आॅनलाईन बेचकर ज्यादा कमाई करने की सलाह दी। उन्होंने ये भी कहा कि युवा पीढी को इस कार्य से जोडकर व अपने सामान की माकेटिंग कर उसको अच्छे दामों पर बेचकर लाभ कमाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की मन्सा है पंक्ति में खडे अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ पंहुचे और हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार यह लाभ पंहुचाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से प्रजापति समाज को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

उन्होंनें कहा कि प्रजापति समाज मेहनती, ईमानदार और हुनरमंद समाज है। मिट्टी को आकार देकर जीवन को संवारना और अपनी कला से समाज को सजाना, यह आपकी पहचान है। सदियों से आपने अपने हुनर का परिचय दिया है, लेकिन कई बार संसाधनों की कमी ने आपको आगे बढ़ने से रोका है। आज जो पात्रता प्रमाण पत्र आपको मिल रहे हैं, वे आपके सम्मान की गारंटी हैं, आपके भविष्य की सुरक्षा की नींव हैं।

उन्होंने आज प्रजापति समाज के तीन ब्लाॅको बरवाला, रायपुररानी व मोरनी के 50 लोगों को प्रजापति पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

उपायुक्त ने इस अवसर पर प्रजापति समाज के सभी लाभार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज के बनाए हुए दीयो से ही दीपावली का त्योहार पूर भारतवर्ष में दीये जलाकर खुशी से मनाया जाता है। उन्होंने भी राज्यसभा सांसद द्वारा दी गई सलाह का अनुमोदन करते हुए प्रजापति समाज को आॅनलाईन माकेटिंग अपनाकर अपने सामान को अच्छे दामों पर बेचने की सलाह दी ताकि आॅनलाईन माकेटिंग से बनाए गए सामान व आपकी मेहनत का अच्छा मुनाफा मिल सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा, मौली की सरपंच अनिता कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com