*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का धूमधाम से किया गया आयोजन*

For Detailed

पंचकूला सितंबर 3: बरवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया । इसमें खंड के लगभग 250 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ बरवाला ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री जोगिंदर लाठर और बीआरसी श्री रमेश बत्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। 

        जिला कल्चरल कोऑर्डिनेटर दीपा रानी ने बताया कि इस सांस्कृतिक उत्सव में कक्षा 5 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी फोक ग्रुप डांस लोक ,फोक डांस सोलो, रागिनी ,स्किट ,सोलो म्यूजिक और सोलो डांस में भाग लेते हैं तथा ब्लॉक स्तर पर विजेता बच्चे जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देते हैं ।

*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का धूमधाम से किया गया आयोजन*
*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का धूमधाम से किया गया आयोजन*

    खंड शिक्षा अधिकारी श्री जोगिंदर लाठर ने सभी बच्चों को हरियाणवी संस्कृति के इतिहास से रूबरू करवाया। ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर ने सभी बच्चों को उनकी प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी और स्कूल की प्रधानाचार्या एवं सभी स्टाफ सदस्यों को सांस्कृतिक उत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमारी, शमा मदान,प्रभात रश्मि,महिपाल शर्मा ,विशाल शर्मा,राजेश कुमार, कुलदीप,विजय और सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com