*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

राजकीय महाविद्यालय कालका में आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

आपदा से बचने के लिए विद्यार्थियों को सिखाएं
गुर

पंचकुला, 9 अक्टूबर


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के तत्वाधान में भूगोल विभाग द्वारा भूगोल विषय में आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉक्टर जगबीर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर भूगोल, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज दिल्ली रहे। डॉक्टर जगबीर सिंह ने आपदा से बचने के लिए विद्यार्थियों को उपयोगी टिप्स और गुर सिखाएं। प्रोफेसर डॉक्टर जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन बचाने और आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन कौशल हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, अग्निशामक यंत्रों के उपयोग और पारिवारिक आपदा आपूर्ति किटों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आपदा प्रबंधन चक्र को चार चरणों, प्रतिक्रिया, पुनरप्राप्ति,
शमन और तैयारी में विभाजित करने के बारे में भी बताया। डॉक्टर जगबीर सिंह ने बाढ़, सुनामी, चक्रवात और भूकंप से बचने के उपाय बताएं। उन्होंने एक आपातकालीन पारिवारिक किट के लिए सामग्री का वर्णन किया। इसमें टॉर्च, सीटी, माचिस, रस्सी, आपातकालीन भोजन, दवा और पानी शामिल है। प्रस्तुत कार्यक्रम भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार, प्रोफेसर रविंद्र कुमार, प्रोफेसर रविंद्र शयोराण , डॉ विनय राजपूत एवं प्रोफेसर सोनू कुमार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

call 9914976044