*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्री प्लेसमेंट जाॅब फेयर का 20 मई को होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 मई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना में 20 मई 2025 को प्री प्लेसमेंट जाॅब फेयर का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि नगर परिषद कालका के चेयरमैन, कृष्ण लाल लांबा मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना के प्रंध्ाानाचार्य श्री मनदीप बैनिवाल ने बताया कि इस रोजगार मेले में क्षेत्र की नामी गिरामी कंपनिया जैसे- गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, स्वराज इंजन लिमिटेड, माइलस्टोन प्राइवेट लिमिटेड, फेडरल-मोगुल बियरिंग्स इंडिया लिमिटेड, क्रिसोम टूलिंग कंपनी, स्काईव्यू फेनेस्ट्रेशन कालका, एमटी ऑटोक्राफ्ट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, सुकाटा ट्रैक्टर पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्काईलाइट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, पायरोटेक मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड, राजा गियर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि भाग लेंगी।

उन्होने 12वीं, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण और जुलाई 2025 में आईटीआई पासआउट होने वाले छात्रों से  मेले में भाग ज्यादा से ज्यादा आकर रोजगार के अवसर प्राप्त करने की अपील की।

https://propertyliquid.com