नेहरु युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय सडक सुरक्षा अभियान चलाया गया

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14  में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप और रोजगार मेले का किया गया आयोजन

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 32 पास-आउट छात्र-छात्राओं का किया गया चयन

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर -14 पंचकूला में आज प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप और रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 9 कंपनियों ने भाग लिया।


    कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विभिन्न प्रकार की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुए छात्रों को खुद के रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले में 94 छात्रों ने भाग लिया। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने करीब 32  पास- आउट छात्र-छात्राओं का चयन किया।


    कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री संजीव शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, उपस्थित रहे।
     इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य श्री मनदीप बेनीवाल ने बताया कि समय-समय पर आईटीआई में रोजगार मेले तथा  हर 3 महीने बाद प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक छात्रों को लाभ मिल रहा है।
     इस अवसर पर कार्यक्रम में जूनियर अप्रेंटिस और प्लेसमेंट ऑफिसर श्री सुरेंद्र सिंह, श्री संदीप श्यान, श्रीमती रजनी, जी आई, अप्रेंटिसशिप इंस्ट्रक्टर श्रीमती सुमन तथा श्री मुकेश चंद्र व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

https://propertyliquid.com