Deputy Commissioner Satpal Sharma conducts surprise inspection of Sector 20 market, orders removal of illegal encroachments

रत्तेवाली स्कूल में लाइफ स्किल्स प्रदर्शनी का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 जनवरी जिला के रत्तेवाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लाइफ स्किल्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य कविता ने लाइफ स्किल प्रोग्राम के तहत चल रहे विभिन्न कौशल के बारे में जागरूक किया। इस प्रदर्शनी में गांव के लोगों ने बच्चों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी को अवलोकन किया और उसकी सराहना की।

गांववासियों ने इस कार्यक्रम को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे अभी से लाइफ स्किल्स सीखते हैं, तो वे भविष्य में आने वाली चुनौतियों को आसानी से हल कर सकेंगे और जीवन को बेहतर ढंग से जी पाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षक तरुण सैनी ने गांववासियों के साथ बातचीत की और उन्हें लाइफ स्किल प्रोग्राम की महत्ता और इसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक किया।

यह प्रदर्शनी में बच्चों के कौशल विकास और जीवन प्रबंधन की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुई, जिसमें ग्रामीण समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

https://propertyliquid.com