*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

रक्तदान पुण्य का कार्य, सभी को करना चाहिए रक्तदान : महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल

सिरसा, 02 फरवरी।

For Detailed News-


महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने स्व. सुशीला देवी की याद में रक्तदान शिविर का उदï्घाटन किया। यह रक्तदान शिविर जय मां सरस्वती सेवा समिति धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है। यह किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाता है, सभी लोगों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक रक्तदान करें। यह एक पुण्य का कार्य है। इस मौके पर समाजसेवी मुनीष सिंगला, निजी सचिव विनोद स्वामी, रोहताश जांगड़ा, दलबीर, कर्मवीर, राज कुमार पाल, जय मां सरस्वती सेवा समिति के संस्थापक मुन्ना गुप्ता, उप प्रधान आनंद देवदास, प्रधान राम शरण मौजूद थे।

https://propertyliquid.com