*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

युवा कौशल विकास कार्यक्रम कम मोटिवेशनल कैम्प का आयोजन

सिरसा, 27 नवंबर।

युवा कौशल विकास कार्यक्रम कम मोटिवेशनल कैम्प का आयोजन


              हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड (हरको फेड) पचंकूला द्वारा बुधवार को स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में युवा उत्थान-सहकारिता समाधान विषय पर सस्ंथान के विद्यार्थियों के लिए युवा कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरकोफेड के निरीक्षक सहकारी समितियां जितेंद्र वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लाल चंद रेवाडिय़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

युवा कौशल विकास कार्यक्रम कम मोटिवेशनल कैम्प का आयोजन


              कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र वर्मा ने युवाओं को सहकारी समितियां बनाकर सहकारी आदोंलन से जुडऩे का आहावान किया। उन्होंने युवाओं से सहकारी सस्थाओं तथा सहकारी बैकों की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने सहकारिता को आवश्यक बताते हुए कहा सहकारिता के बिना मानव जीवन अधूरा है बेंकों के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार सबधिंत अनेक योजनाओं से अवगत करवाया तथा सहकारिता आर्थिक समाजिक विकास का सतंभ बताया।


              राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लाल चंद रेवाडिय़ा ने अपने अध्यक्षीय सबोधन में कार्यक्रम को सफल बताते हुए हरकोफेड के प्रयास की सराहना की। उन्होंने छात्रों को विभागीया योजनाओं लाभ उठाते हुए आगे बढऩे का आह्वान किया। अप्रेटिसशिप/प्लेसमेंट अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार भुक्कर ने मुख्य अतिथि व अन्य विभागों के अधिकारियों को स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों से युवा कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें तथा इन स्कीमों का फायदा उठाकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सके।


              सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी हरकोफेड रोहतक से आयोजक अधिकारी मनोज कुमार गोयल ने हरकोफेड की गतिविधियों एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सहकारिता की विस्तृत परिभाषा बताई। उन्होंने सहकारिता को सफल जीवन का मूल मत्र बताया। उन्होंने युवा शक्ति को सहकारी समिति के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वारे विस्तार से जानकारी दी।


                  डीडएम नाबार्ड कार्यालय से विनित छावड़ा ने युवा शक्ति को विभिन्न बैंकिंग योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन में बचत की आदत को अपनाए व लिए गए ऋण को उत्पादक कार्य में लगाकर जीवन मे आगे बढ़े। उन्होंने युवा शक्ति को बैंक में खाता खुलवाने व विभिन्न योजनाओं से जुडऩे की जानकारी देते हुए ऋण लेने व उत्पादक कार्यों में लगाने वारे पे्ररित किया।


              जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनजीत सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए युवा शक्ति को स्वयं सहायता समूह व आजिविका कौशल विकास योजना के तहत जुड़कर अपना स्वयं रोजगार प्रारम्भ करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को बागवानी व अन्य वित्तिय मामलों की जानकारी उनके कार्यालय से प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।


              जिला उद्योग केन्द्र से प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देेेते हुए युवा शक्ति को ऋण लेकर अपना रोजगार प्रारम्भ करने व सब्सिडी की जानकारियां दी। जिला रोजगार अधिकारी पंकज कुमार ने युवा शक्ति को अपना प्रशिक्षण पूर्ण करने उपरांत रोजगार कार्यालय से सम्पर्क करते हुए अपने क्षेत्र में जीवन में आगे बढऩे की पे्ररणा दी।


              कार्यक्रम में आयोजक अधिकारी मनोज कुमार गोयल, सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, प्रवेश कुमार व अनुदेशक रजनी शिक्षा, विनित छावड़ा, जिला रोजगार अधिकारी पकंज डाढ़ा, निरीक्षक अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनजीत सिंह व संस्थान के प्लेसमेंट सैल के व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….