जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए एकजुटता से करने होंगे प्रयास : सांसद सुनीता दुग्गल

– सांसद सुनीता दुग्गल ने गांव बप्पा में नशा मुक्ति रैली का नेतृत्व कर दिया नशे से दूर रहने का संदेश


सिरसा, 25 फरवरी।

For Detailed


सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि युवाओं में चिट्टा व नशीली दवाओं का बढ़ता सेवन बेहद गंभीर व चिंतनीय विषय है, इसके लिए हमें आज से नहीं बल्कि अभी से एकजुट होकर अपना योगदान देना होगा। जिससे हमारी युवा पीढ़ी नशे के दलदल से बच सके और नशा मुक्त समाज बनाने में अपनी भूमिका निभा सके।


वे शनिवार को जिला के गांव बप्पा के डा. अंबेडकर पार्क में आयोजित नशे के खिलाफ महापंचायत व रैली में संबोधित कर रही थी। महापंचायत व रैली का आयोजन श्री ट्रस्ट बप्पां, यूथ क्लब बप्पां, ग्राम पंचायत बप्पां, समूह साध संगत डेरा सच्चा सौदा, डेरा बाबा भूमण शाह, चर्च बप्पां, समूह साध संगत राधा स्वामी द्वारा आयोजित किया गया था। सांसद सुनीता दुग्गल ने स्वयं नशा मुक्त रैली का नेतृत्व करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।


सांसद ने कहा कि नशा जैसी बीमारी को जड़ मूल से खत्म करने के लिए जहां नशा के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है, वहीं नशा को लेकर हर व्यक्ति विशेषकर युवाओं को जागरूक होने की जरूरत है। इसी उद्देश्य के साथ हर व्यक्ति नशा मुक्त सिरसा अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा को नशा से मुक्त करने के लिए प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा अभियान बेहद सराहनीय है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ हर नागरिक को आगे आकर अपना योगदान देना होगा।


उन्होंने बताया कि जहां लोगों को जागरूक करें, वहीं जो नशा बीमारी से ग्रस्त है, उसे इस बीमारी से छुटकारा पाने में मदद भी करें। प्रशासन ने जिला के कालांवाली व सिरसा में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में नशा बीमारी से ग्रस्त लोगों का निशुल्क इलाज काउंसिल की जाती है। किसी भी व्यक्ति को अपने आस.पास नशा से पीडि़त व्यक्ति मिले उसे नशा मुक्ति केंद्र में लाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-0031 जारी किया गया है, जिस पर नशा से ग्रस्त व्यक्ति की काउंसिल व पुनर्वास केंद्रों में जानकारी दी जाती है।


इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह, श्री ट्रस्ट बप्पां के चेयरमैन सैम (गोरा), चेयरमैन खंड बड़ागुढा मंजीत सरां, वाइस चेयरमेन गुरदेव सिंह, प्रदीप सोनी, मनोज ग्रोवर, सरपंच ममता रानी, देवराज गिजवाणी, मनप्रीत खेलिया सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/