*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मोबाइल छीना झपटी के मामलें के दोनों आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल छीना झपटी के मामलें के दोनों आरोपी गिरफ्तार

सिरसा। जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने बीती 26 नबम्वर 2019 को डबवाली शहर के बठिंडा चौक  क्षेत्र से एक युवती से मोबाईल छीनने के मामलें में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए युवको की पहचान सुखविंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिहं निवासी गढी संगर पंजाब व गुरप्रीत सिहं पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी रुलदू वाला पंजाब के रुप में हुई है । इस सबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया की पकड़े गए दोनों आरोपियों कि निशान देही पर छिना गया मोबाईल व वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो आरोपियों से पुछताछ  कि जा रही है और पुछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे मे खुल्लासा होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता । उन्होने बताया की दोनो आरोपियो को अदालत में पेश किया जाएगा ।


महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस कटिबद्ध: कमलेश रानी-ओढ़ा, पन्नीवाला मोटा व मौजगढ़ में दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में दी जानकारी-कहा- नशा व अपराध मुक्त समाज बनाना हम सब की जिम्मेदारी, सहयोग करेंसिरसा। महिला थाना डबवाली प्रभारी कमलेश रानी गांव ओढ़ा में स्थित माता हरकी देवी महाविद्यालय व पन्नीवाला मोटा में स्थित इंजीनियर्स कॉलेज में पहुंची और छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है। महिलाओं व लड़कियों को किसी भी सूरत में घबराने की जरूरत नहीं है। कहीं भी स्वयं को असुरक्षित महसूस करने पर तुरंत महिला पुलिस की मदद लें। महिला थाना प्रभारी कमलेश रानी ने यह भी कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाए हुए है, लेकिन अभियान को सफलता तभी मिलेगी, जब उसमें जन सहयोग होगा। इसलिए अपराध व नशा मुक्त समाज बनाना स्वयं की जिम्मेदारी समझें और पुलिस को सहयोग करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। महिला प्रभारी कमलेश रानी ने गांव मौजगढ़ में डोर टू डोर कर पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग की अपील की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!