मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में सांसद ने कहा कार्य निर्धारित समय में पूरा करें
सोनीपत:
सांसद रमेश कौशिक ने 16वीं लोकसभा के अंतर्गत डीआरडीए के सभागार में आयोजित जिला मॉनिटरिंग कमेटी की अंतिम बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वीकृत विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें।
विकास कार्यों के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें, जिसे पूरा किया जा सके।
सांसद रमेश कौशिक के पांच वर्ष के कार्यकाल के तहत शुक्रवार को अंतिम बैठक की जा रही थी। सभी अधिकारियों का सहयोग मिला इसके लिए सांसद ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुत से अधिकारियों ने बेहतरीन कार्य किया है।
कुछ में कमियां भी रही हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए।
लोगों की भलाई के लिए विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ऐसा करना अधिकारी के लिए भी सुखद रहता है।
वहीं अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इनमें प्रमुख तौर पर जन स्वास्थ्य विभाग, खनन विभाग, शिक्षा विभाग, डीएसडब्ल्यूओ, एनएचएआई के अधिकारी शामिल थे।
सांसद कौशिक ने प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण योजना के तहत आवेदन करने वालों को शीघ्र लाभ देने के निर्देश दिए।
कोई भी पात्र व्यक्ति इस सुविधा से वंचित ना रहे। मनरेगा तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
सांसद कौशिक ने विकास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के तहत लगभग 26 करोड़ 40 लाख 60 हजार रुपये सोनीपत संसदीय क्षेत्र को मिले हैं।
इसमे 490 विकास कार्य करवाये जाने थे, जिसमें से 389 विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
जबकि करीब 54 विकास कार्य प्रगति पर है।
शेष विकास कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
यदि अब भी कहीं जरूरत है तो वहां शौचालय बनवाया जाए। उन्होंने डीआरडीए की प्रगति की समीक्षा भी की।
सांसद ने विशेष रूप से गन्नौर हलके में कश्यप चौपाल, परशुराम भवन तथा राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लड़कियों के शौचालयों का निर्माण और प्रजापत धर्मशाला के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, अमरूत योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, उज्ज्वल डिस्काम एश्योरेंस योजना, एकीकृत ऊर्जा विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, मिड-डे मील, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!